
मार्टिनगंज आजमगढ़ मार्टिनगंज तहसील परिसर में अधिवक्ता बार संघ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने जैसे ही कार्यक्रम समाप्त कर सभागार से बाहर निकले तो न्याय की आस में बाहर बैठे एक बुजुर्ग विधवा महिला ने रोक लिया कहा साहब मेरे पट्टीदार मेरे हिस्से की भूमि को हड़प लिए है जिसके लिए मैं कई वर्षों से अधिकारियों का चक्कर काट रही हूं ।जिसकी बात सुन पहले तो सांसद महोदय पीड़ित विधवा महिला को 4 अप्रैल को पंचायतन निस्तारण करने का आश्वाशन देकर चले गए वहीं पीड़िता ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि साहब मै स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गोसडी की निवाशी हूं मै व मेरे पति रामनाथ प्रदेश में रह मेहनत मजदूरी कर पैसा कमाए और गांव में रहे अपने जेठ रामराज राजभर को दिए और काफी समय बाद मेरे पति का गंभीर बीमारी से मौत हो गई। हम जब गांव आए तो गांव में हमारे हिस्से की भूमि पर मेरे पति के सगे भाई यानि मेरे जेठ रामराज व उनके बेटे सूर्यभान , उदयभान कब्जा किए बैठे थे हमने कई बार अपने हिस्से की जमीन मांगी परंतु नहीं दिए और आमादा फौजदारी हो जाते है जिस संबंध में हमने तहसील से लेकर जिले तक अधिकारियों को सैकड़ों बार प्रार्थना पत्र दिया परंतु अबतक कोई कार्रवाई नई हुई और मेरे वकील भी मुझे गुमराह कर सिर्फ बेवकूफ बना रहे ।जहां कुछ अधिवक्ताओं एवं जानकारों ने बताया कि पीड़िता के पट्टीदारों ने बैनामे के आधार भूमि अपने नाम दर्ज करा लिया है। तो वहीं सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने महिला की बात गंभीरता से सुन समझाया बुझाया और 4 अप्रैल को पीड़िता के घर पहुंच कर पंचायतन निस्तारण करने आश्वाशन दिया ।