
अतरौलिया आजमगढ़ एस० डी० सी० क्लब राजकीय पालीटेक्निक अतरौलिया द्वारा शनिवार को टेक पायनियरिंग जीपीए 2025 द्वारा प्रायोजित संस्थान नवाचार परिषद एआईसीटीई मिनिस्ट्रिी ऑफ एजुकेशन गवर्नमेण्ट आफ इण्डिया तथा आयोजक राजकीय पालीटेक्निक अतरौलिया एवं उद्योग उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस०एस० रावत जीएमडीआईसी आजमगढ़ उत्तर प्रदेश सरकार, एवं विशिष्ट अतिथि विवेक राय डीआईसी आजमगढ, सन्तोष कुमार खंड विकास अधिकारी अतरौलिया , एव विभिन्न कम्पनियो के निदेशको के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम कि शुरूआत की गयी, तत्पश्चात प्रिंसिपल सुबोध कांत सिंह ने आए हुए लोगों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। बता दे कि यह कार्यक्रम छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हे व्यवसाय के सेटअप के रूप में अपने विचारों व रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच देने के लिए आयोजित किया गया तथा अतिरिक्त ज्ञान प्राप्त करने के लिए छात्रों को एक वैज्ञानिक वातावरण से परिचित कराना था। निदेशक डॉ० सुबोध कान्त सिंह ने कहा कि युवा इनोवेशन के पास 21वीं सदी के भारत को लेकर एक अनुठा नजरिया है जो नवाचार समाधानों की ओर ले जाता है। जब आपके सामने नई चुनौतिया आती है तब आप असाधारण जबाब देते है, यह सबसे अनोखी बात है। छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए टेक पायनियरिंग जीपीए 2025 के कई कार्यसूची को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी – छात्रो के साथ इण्डट्रीज प्रतिनिधियो के साथ स्टारटप को सफल बनाने के लिए चर्चा।उद्योगा की मॉग के अनुसार नयी तकनीकि सीखने के लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षक द्वारा कार्यशाला का आयोजन।बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा छात्रो का साक्षात्कार। मुख्य अतिथि यस यस रावत ने कहा कि टेक पायनियरिंग जीपीए 2025 के माध्यम से जो बच्चे अपना व्यवसाय खोलना चाहते है उनके सहयोग के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्कीम से जोड़ा जायेगा एवं एक्सपर्ट द्वारा बिजनेस को सफल बनाने के लिए गाइडेन्स दिया जायेगा एवं 5 लाख तक का लोन बिना इंटरेस्ट तथा सब्सिडी के साथ उपलब्ध कराया जायेगा। जो बच्चे अभी जाब करना चाहते है उनके लिए चार बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को अभिलाष गुप्ता डायरेक्टर आईसीजी के सौजन्य से कैम्पस रिकुटमेण्ट की जिसमें सभी छात्रों को 2.5 लाख से 3.00 लाख का पैकेज ऑफर किया गया जो बच्चे हॉयर एजुकेशन में जाना चाहते है उनके लिए कैरियर काउंसिल प्रोग्राम विभिन्न एक्सपर्ट से कराया गया। प्रोजेक्ट इक्सीविसन में 40 से अधित प्रोजेक्ट को एक्सपर्ट के तहत दर्शाया गया, यह सभी प्रोजेक्ट yukti govt. of India Portal पर भी अपलोड किया गया। प्रोग्राम के समापन पर बेस्ट प्रोजेक्ट को इनोवेशन एम्बेस्डर से सम्मानित किया गया। विषेश अतिथि, मुख्य विषेश अतिथि, गेस्ट ऑफ ऑनर के माध्यम से सभी बच्चों को प्रोजेक्ट सर्टिफिकेट एवं कम्पनियों के नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। संस्था के सरक्षक प्रो० बजरंग त्रिपाठी फाउण्डर मैनेजर एआईसीसीईडीएस ने वर्चुवल माध्यम से सभी बच्चों के बेस्ट एफर्ट के लिए आशीर्वाद दिया। संस्था के चेयरमैन डॉ० कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी बच्चों को अपने आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। संस्था के संयोजक राहुल जायसवाल, सह निदेशक श्रीमती ज्योति त्रिपाठी, परिसर अधीक्षक अखिलेश उपाध्याय, एसडीसी क्ल्ब के प्रेसीडेन्ट एवं पूरी टीम ने इस समारोह को बेहतरीन बनाया एंव सभी ने एसडीसी वल्ब की प्रसशा की ।