
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । स्थानीय थाने के पुलिस चौकी मुहल्ला पुरासोफी में भैंसें की कुर्बानी के दौरान खून एकत्रित किए जाने को लेकर चाचा भतीजा आपस में भीड़ गए, इस दौरान लाठी डंडे और चाकू बाजी हुई । जानकारी के मुताबिक बकरीद की कुर्बानी सामूहिक तौर से रिजवान के घर के सामने हो रही थी। जिसका खुन सऊद के घर के सामने फैल रहा था, जिसको लेकर एकत्रित करने की बात सामने आई, जिसका विरोध सऊद पुत्र रेयाज ने किया, दोनों लोगों में पहले कहा सुनि होने लगी, और देखते ही देखते मामला गाली गलौज से चाकू बाजी लाठी डंडे में तब्दील हो गया, जिसमें सऊद (28) पुत्र रेयाज के हाथ में और उसके भाई फ़ज़ले रवी के सर पर चाकू से रिजवान पुत्र इफ्तेखार लगभग ने हमला कर दिया, तो दुसरे पक्ष के हमले से रिजवान भी घायल हो गया, देखते ही देखते दोनों आपस में भीड़ गये, और काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए, किसी ने स्थानीय चौकी को सुचना दिया, और कुछ देर में लोगों ने थाने पर लेकर आए जिसपर पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल कराया, जिसमें फ़ज़ले रवी और रिजवान की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया