
महराजगंज आजमगढ़ अमानी ग्राम में बेटी शिक्षा अधिकार आंदोलन के तहत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है |अभियान के तहत छोटी छोटी चौपाल की सभाएं आयोजित की जा रही है |बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस आंदोलन का स्वागत किया और शिक्षा के महत्व को समझा| कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया| उन्होंने कहा कि शिक्षा से न केवल बेटियों का भविष्य सुधरता है, बल्कि यह पूरे समाज को प्रगति की ओर ले जाती है |ग्रामीणों ने बेटियों की शिक्षा में आने वाली समस्याओं, जैसे स्कूल, कालेज व तकनीकी शिक्षण संस्थान की दूरी, आर्थिक तंगी और सामाजिक दबाव पर चर्चा की| कार्यक्रम में उपस्थित आंदोलन संचालकों ने समस्याओं के समाधान करने के लिए एक जुट होने और देवारा क्षेत्र में उच्च व तकनीकी शिक्षण संस्थान नहीं आने तक आंदोलन को जारी रखने का संकल्प लिया |बेटी शिक्षा अधिकार आंदोलन का उद्देश्य है कि समाज में बेटियों को शिक्षा का अधिकार दिलाया जाए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए|अमानी ग्राम में इस अभियान ने लोगों के बीच बेटियों की शिक्षा के प्रति एक नई सोच विकसित करने का प्रयास किया है|अभियान का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि देवारा विकास सेवा समिति के अध्यक्ष रामकेदार यादव के नेतृत्व में हर बेटी को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए सभी मिलकर काम करेंगे | ग्रामीणों ने यह वादा किया कि वे अपनी बेटियों को पढ़ाएंगे और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन प्रशासन व सरकार से देवारा में उच्च व तकनीकी शिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिए अंतिम सांस तक संवैधानिक तरीके मांग करती रहेगी | इस मौके पर हौशिला राजभर,शारदा राजभर,श्रीकांत यादव, जितेंद्र यादव,चैाधरी यादव और ग्राम पंचायत की बहुत सारी महिलाये उपस्थित थे |