
माहुल आजमगढ़ अहरौला थाने पर शुक्रवार को बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें यहां से लाइन हाजिर हुए थानाध्यक्ष मनीष पाल को थाना स्टाफ के अलावा यहां के नागरिकों ने फूल माला से लाद कर दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ बिदा किया। क्षेत्र में काफी मिलनसार प्रवृत्ति के लिए लोकप्रिय मनीष पाल ने छह माह पूर्व अहरौला थाने का चार्ज लिए थे उसके बाद से अब तक के कार्यकाल में गरीबों के बीच काफी लोकप्रिय थे। मंगलवार को क्षेत्र के मंजूषा नदी के पुल के पास मिले गोवंश मामले में उनको पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने लाइन हाजिर कर दिया था। शुक्रवार को जिस समय वे थाना परिसर से जा रहे थे।सैकड़ों की संख्या में लोग थाना परिसर में पहुंच कर उन्हें फूल माला से लाद दिया। और एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ उन्हें पुलिस लाइन तक पहुंचाया।जब वे अहरौला थाने से गाड़ी में बैठ कर बाहर निकल रहे थे लोगो की आँखें नम हो गई। इस मौके पर भाजपा नेता अमित सिंह,आशीष सिंह, अभिषेक उपाध्याय,आशुतोष तिवारी,धर्मेन्द्र शर्मा,सुधीर सिंह,वीरेंद्र बहादुर सिंह,नितेश चौबे आदि रहे।।