
आजमगढ़ में 19 दिवसीय एक भव्य प्रदर्शनी-सह-मेला का आयोजन किया है। यह प्रदर्शनी 17 दिसंबर से 5 जनवरी तक करतालपुर मे रायल सिटी होटल के बगल में आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी में भारत की समृद्ध हथकरघा और हस्तशिल्प कला को प्रदर्शित किया जाएगा। यहां पर आप सहारनपुर का फर्नीचर, दिल्ली की जैकेट, लुधियाना का शर्ट, भदोही का कारपेट, हैंडलूम की साड़ियां, कंज्यूमर आइटम, कानपुर की चप्पले , राजस्थानी अचार, बनारसी चंदेरी के कपड़े, क्राकरी का सामान, राजस्थानी कुर्ती, जयपुरी जूती, आयुर्वेदिक औषधिया,व फेसपैक, लोअर, टी-शर्ट, किचन वेयर, आइटम टॉप स्कर्ट , बच्चों के खिलौने, घर के सजावट के समान, बनारस के सूट, ड्रेस मैटेरियल, कलकत्ता की कॉटन की साड़ी, अमरोहा के पर्दे, जयपुरी चूड़ियां, मेरठ के खादी के शर्ट, गाजीपुर के खादी के कपड़े, व मुरादाबाद की बेडशीट, का शानदार कलेक्शन भी देखने को मिलेगा। इस प्रदर्शनी में 50 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं, जहां पर भारत की विभिन्न क्षेत्रों की पारंपरिक कला जैसे क्राकरी की समान, भदोही की कारपेट, बनारस के सूट और जैसी हाथ से बनाई गई कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है।यह प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेगी और यहां पर प्रवेश नि:शुल्क है।