
माहुल आजमगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी अहरौला संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय के भूमि की राजस्व कर्मियों द्वारा मापी की गई। जिससे अवैध कब्जेदारों में हड़कंप की स्थिति रही। उच्च प्राथमिक विद्यालय माहुल के परिसर का संपूर्ण रकबा राजस्व अभिलेखों में आठ बीघे का है। रविवार को उसके दक्षिणी पूर्वी हिस्से पर दोपहर बाद चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसपर भाजपा के नेताओं के अलावा स्थानीय लोगों ने यह निर्माण को अवैध बताते हुए जिले और तहसील के आला अधिकारियों को फोन के माध्यम से शिकायत की थी। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को यहां पहुंच कर चारदीवारी का निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नाथ तिवारी से भूमि की मापी के लिए आग्रह किया था।उपजिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक देवेंद्र राम और क्षेत्रीय लेखपाल सुग्रीव तिवारी ने विद्यालय की भूमि की मापी की। इस मापी में निर्मित चहारदीवारी के साथ ही साथ आधा दर्जन लोगों के मकान विद्यालय की भूमि में पाए गए। उसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने अधिशासी अधिकारी से दो दिन पहले बनी चहारदीवारी को गिरवाने का निर्देश दिया। इस मौके पर ए आर पी अरविंद सिंह, शिव शर्मा, महेंद्र मौर्य, हरिकेश, रमेश, बिमलेश पाण्डेय, फुन्नन पाण्डेय आदि रहे। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अहरौला संतोष कुमार सिंह का कहना था कि विद्यालय की जितनी भी भूमि है उसे अवैध कब्जे से मुक्त कराने के साथ ही साथ संबंधित पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।।