
फूलपुर आजमगढ़ विद्युत उपकेंद्र में एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस)के तहत मंगलवार को विद्युत उपखण्ड पर कैंप में भारी संख्या में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ी।83 लोगों ने योजना का लाभ उठाते हुए रजिस्ट्रेशन कराया।6 लाख 20 हजार रुपए बिल जमा किया।आयोजित इस कैंप में उपखंड अधिकारी भूप सिंह और जेई मनीष कुमार ने बताया कि बिजली निगम की ओर से ओटीएस लागू की गई है। इसमें बिजली बकाया के मामलों में छूट दी जाएगी।ओटीएस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।तमाम उपभोक्ताओं इसका लाभ लेने पहुंचे एसडीओ भूप सिंह ने बताया कि कैंप में आज 83 उपभोक्ताओं ने योजना में शामिल होकर 6 लाख 20 हजार रुपए रूपये बिल जमा किए।जेई मनीष कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ लोग 31जनवरी 2025 तक उठा सकते है।विद्युत उपखंड पर फूलपुर,सूदनीपुर,गददौपुर, बरईपुर,विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ताओं ने पहुँचकर चल छूट का लाभ उठाया।इस अवसर पर जेई देवेन्द्र प्रताप सिंह,धीरेंद्र, ओमप्रकाश आदि लोग रहे।