
माहुल(आजमगढ़)। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में स्थानीय नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को बच्चों को संविधान की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात इनके द्वारा पदयात्रा निकाली गई जिसे अधिशासी अधिकारी माहुल अवधेश मिश्र और चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह ने झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उच्च प्रथमिक विद्यालय माहुल परिसर से निकली यह बच्चों की यह संविधान रक्षा पदयात्रा पवई मोड तिराहे से होकर मुख्य चौक तक तत्पश्चात गांधी मार्ग होते हुए कुरैशी चौक तक गई उसके बाद वहां से दाहिने घूमकर पवई रोड होते हुए विद्यालय परिसर में पहुंची जहां इसका समापन हुआ। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर रंजन साव, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, नेहरू युवा केंद्र के अहरौला कॉर्डिनेटर बृजेश यादव, प्रमिला मौर्य और विद्यालय के समस्त अध्यापक व नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।।