
अतरौलिया आजमगढ़ अज्ञात कारणों से गन्ने के खेत में आग लग गयी जिससे लगभग 12 बीघा गन्ने का हुआ नुकसान हो गया क्षेत्र के चततुर पुर मधई पट्टी निवासी दयाराम तिवारी पुत्र बृजराज तिवारी व हाथीपुर गांव निवासी राम अचल यादव पुत्र राम सृंगार के लगभग 12 बीघा गन्ने की खड़ी फसल में दोपहर को अचानक आग लग गई जिससे दोनों किसानों का भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग की लपटों पर काबू पाया गया तब तक दोनों किसानों का लगभग 12 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। दयाराम तिवारी ने बताया कि 5 बीघा गन्ने की खड़ी फसल व 7 बीघा राम अचल यादव के गन्ने की फसल जलकर राख हो गई है जिसमें दोनों लोगों को मिलाकर लगभग 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है जिससे गन्ने की फसल को नुकसान हुआ है। राम अचल के परिजनों ने बताया कि सात बीघा गन्ने की फसल जली है जिसमें लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह से नियंत्रण पाया गया।