
आजमगढ़ । फरीदाबाद में आजमगढ़ की एक ट्रक चालक कि उस समय मौत हो गई, जब वह सड़क के किनारे ट्रक खड़ा करके परिजनों से बात कर रहा था, इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई, गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्राम जगजीवनपुर निवासी अवधेश मौर्य (47) पुत्र श्री राम मौर्य 2 सितंबर को घर से रोजी-रोटी के लिए दिल्ली गए हुए थे,
अवधेश को अचानक हार्ट अटैक आ गया जिससे उनकी मौत हो गई, मृतक की हालात ठीक नहीं है, घर में कमाने वाला एकलौता था, मृतक के पास 6 बच्चिया और एक लड़का है, लड़का 7 साल का है, तीन बच्चियों का शादी हो गई है, दो बच्ची अविवाहित हैं, मृतक का शव घर पर आते ही कोहराम मच गया, पत्नी शकुंतला मां मितला पिता श्री राम का रो रो कर बुरा हाल है, पत्नी शकुंतला के विलाप से हर आदमी के आंख में आंसू आ गए, पत्नी कह रही थी अब किसके सहारे हम अपने बच्चों को जिलाए खिलाएंगे, शादी कैसे करेंगे हमारी तो बगिया ही उजड़ गई