आजमगढ़ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर चल रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत ग्राम बगहीडाड़ में युवा भाजपा नेता जगतपाल सिह जी के मार्गदर्शन में समाजसेवी अजय कुमार सिंह जी और रम्भा जनार्दन
फाउंडेशन के निदेशक भूपेन्द्र सिंह द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पर पूर्व सैनिक सुबेदार मेजर मुसाफिर सिंह जी का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। युवा नेता जगतपाल सिंह जी ने कहा कि वैसे तो मातॄऋण से कभी मुक्त नहीं हुआ जा सकता है, पर उसके नाम पर पौधा लगाकर हम मां को एक सम्मान जरूर दे सकते हैं। आरजे फाउंडेशन के निदेशक भूपेन्द्र सिंह ने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग को देखते हुए अब पौधारोपण करना हम सबका दायित्व हो गया है। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर और उनके पेड़ बनने तक देखभाल करके ही हम ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरे को कम कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में जगतपाल सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।