
मुबारकपुर आजमगढ़ सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में सोमवार को एक मेले शिविर आयोजन किया जिसका उद्घाटन अधीक्षक सी पी गुप्ता,डा ए अजिज एसपी ने फीता काट करके किया उक्त शिविर में नगर सहित आसपास के क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में रोगियों ने अपने-अपने इलाज हेतु डॉक्टर के बैठे हुए परामर्श एवं निशुल्क दवाइयां का प्राप्त की अधीक्षक एवं क गुप्ता ने बताया कि सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के संचारी रोगों सहित अन्य रोगों को संज्ञान में लेकर सरकार की योजनाओं को तटस्थ एवं पारदर्शिका बनाए रखने हेतु जनता की सहूलियत को ध्यान में रखकर यह योजनाएं सिविल जारी है इसके साथ ही मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि अब जाने का दस्तक देने जा रही है इसलिए अपने-अपने घरों के इर्द-गिर घास पूछ एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें जिससे डेंगू सहित अन्य बीमारियों के लक्षणों को समय रहते काबू किया जा सके इस अवसर पर डा प्रवीण कुमार,डा पुयुष कुमार श्रीवास्तव, डा मेराज अहमद,विश्वास विश्वकर्मा, विनोद मौर्य, सुर्य कुमार, नागेन्द्र कुमार आदि थे।