
मुबारकपुर आजमगढ़ आगामी दशहरा पर्व को ध्यान में रखकर पीस कमेटी की एक बैठक थानाध्यक्ष निहार नन्दन की अध्यक्षता में शनिवार को देर सायं आहूत की गई। श्री निहार ने कहा कि आगामी पड़ने वाले पर्व को मिलजुल करके मनाएं कोई भी नई परंपराओं को जन्म नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई भी किसी भी तरह का विवाद हो तो उसको समय से पहले बताये उसका निस्तारण किया जायेगा। पंडाल के पास में पानी सहित बालू को रखने की व्यवस्था आयेजनकर्ता अवश्य सुनिश्चित करायें। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए आयोजकों से जानकारी ली और बताया कि तमसा नदी स्थित मूर्ति के विसर्जन समय अनुसार एवं निर्धारित समय पर निर्धारित स्थान पर ही करें। इस अवसर पर चौकी प्रभारी संजय सिंह, सुरेश यादव, तुलसी दास दरोगा, मुन्नूलाल वर्मा,विघासागर जायसवाल, मनोज जी विहिप,रानु शर्मा, संतोष सोनकर,दिपक शर्मा नगर पालिका,गोलू जयसवाल आदि उपस्थित थे।