
आजमगढ़ मवंती विश्वकर्मा पत्नी मनोज विश्वकर्मा निवासी गेलवारा ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से थानाध्यक्ष द्वारा विपक्षी फर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए न्याय कि गुहार लगाई है, पीड़िता का कहना है कि हमारे घर के सामने आत्माराम गौड पुत्र छटकी दबंग एवं सीनाजोर किस्म का व्यक्ति है इसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे स्थानीय थाने में पंजीकृत हैं जो मेरे परिवार और अन्य लोगों से आयें दिन छीटाकशी करते है और शराबियों के साथ मिलकर अश्लील हरकतें करते हैं, विरोध करने पर मेरे घर पर ईंट पत्थर चलाने का कार्य दस्तूर जारी है, दिनांक 9.9.24 को रात्रि लगभग 10 बजे 5-7 गुंडे-बदमाशों और अपने भतीजों के साथ आत्मा राम ने ईंट पत्थर चलाया एवं मेरे घर में घुसकर मुझे व मेरे बच्चों को बुरी तरह से मारा पीटा इसकी सूचना मैं तत्काल मैने डायल 112 पर दी और कुछ ही देरी के बाद पुलिस थाने के दरोगा जी आये और कार्रवाई करने का भरोसा दिया थाने लाकर दोनों लोगों पर 151 की कार्रवाई कर दिया और मुकदमा लिखने में हिला हवाली कर रहे हैं मेरा और मेरे परिवार का डॉक्टरी मुआइना भी नहीं कराये विपक्षी आए दिन मेरे घर पर जान से मारने पीटने एवं गम्भीर परिणाम भुगतने कि धमकी दे रहा है।