
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहद जो दिदिया स्वालम्बी बन रही है, वर्ष में जिनकी आय सत्तर हजार से एक लाख के बीच आय हो रही है, उन समूह की दीदीयों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया।
खबर विस्तार
(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर ब्लॉक परिसर के क्षेत्र पंचायत सभागार में 140 लखपति कमन्यूटी रिसोर्स प्रशन एवं लखपतीं दीदी को खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में शंकुल स्तरीय संघ नव शक्तिं पर्ण सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही महाराष्ट्र प्रदेश के जलगाव में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाईब टेलीकास्ट के माध्यम से दीदियों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया, तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहद जो दीदिया वर्ष में सत्तर हजार से एक लाख तक अपनी आय बनाकर स्वालम्बी बन रही है। ऐसी दीदियों को खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी, एडीओ आईएसवी राजेन्द्र प्रसाद, ब्लाक मिशन मैनेजर सरीन फातिमा द्वारा प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रेनू भारती खानपुर, बेलमा कैंटिन सावित्री बाई फुले आजीविका स्वयं सहायता समूह, नीलम बिहटा कृषि दूसरी दीदियों को रोजगार देना, दुर्गा आजीविका स्वयं सहायता समूह सहित अन्य को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीओ आईएसवी राजेन्द्र प्रसाद, गोपाल गौतम ब्लाक मिशन मैनेजर, शौरभ यादव, ब्लाक मिशन मैनेजर सीएलएफ, रंजना, शकुंतला, नीलम, रेनू रेखा शीला, अनिता, पुष्पा, विद्या सहित सैकड़ों दिदिया उपस्थित रही।