
आजमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिला कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिला प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देशवासियों के साथ मिलकर विगत कई वर्षों से हर्षोउल्लास के साथ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प की प्रतिबद्धता के साथ
स्वतंत्रता दिवस को हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करते आ रहे हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 112ें संस्करण में कहा कि 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है और अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है, हर घर तिरंगा अभियान । पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर तिरंगा के संकल्प के साथ अभियान की विस्तृत कार्योजना तैयार की है

अभियान हेतु जिला स्तर पर आज जिला कार्यशाला आयोजित है। इसके साथ ही 8 व 9 अगस्त को मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित की जायेंगी। जिसमें बूथ स्तर तक तिरंगा अभियान को सफल बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। पार्टी ने निर्णय लिया है कि 11, 12,व 13 अगस्त, 2024 को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता निकालंगे। बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता स्थानीय नागरिकों के साथ मोटरसाईकिलों से हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा पर निकलेंगे। 12-14 अगस्त, 2024 को महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आस- पास स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जाएगा एवं अमर बलिदानियों, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यर्पण करके पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि कृतज्ञ नमन करेंगे। 13, 14व 15 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन से सम्पर्क करके प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केन्द्रों पर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिरिचत करेंगे। पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गोष्ठी का आयोजन होगा तथा मौन जुलूस भी निकाला जाएगा।इसके साथ ही विभाजन की विभीषिका को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिला केन्द्रों पर संगोष्ठी करते हुए विभाजन के काले अध्याय को याद करते हुए लाखों की संख्या में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी जायेगी । 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी बड़े पैमाने पर जगह-जगह सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रत्येक बूथ के हर घर पर तिरंगा फहरे इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर लोगों को प्रेरित भी करेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल, घनश्याम पटेल, हरेंद्र सिंह, ध्रुव सिंह प्रेम प्रकाश राय, ,अवनीश मिश्रा, हरिवंश मिश्रा, ब्रजेश यादव, दिवाकर सिंह, पवन सिंह मुन्ना, विनोद उपाध्याय, नन्हकूराम सरोज, बबिता जसरासरिया, संजय यादव, नागेन्द्र पटेल, विवेक निषाद, मृगांक शेखर सिन्हा, अवनीश चतुर्वेदी, ऊषा आर्या,पंकज सिंह अभिनव श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।