
(अतरौलिया) आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी 65 वर्षीय शिवनाथ निषाद पुत्र राजदेव बहिरा देव स्थान पर दर्शन करने गए थे, जहां किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। शिवनाथ टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने निकट ही 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक का पुत्र मिट्ठू ने बताया कि मेरे पिता दर्शन करने के बाद वही किनारे बैठे थे, कि नीरज तिवारी के चार पहिया वाहन से टक्कर लगने से घायल हो गए, तत्पश्चात नीरज तिवारी ने मेरे पिता की हालत गंभीर देख उन्हें 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनकी मृत्यु हो गई । मृतक के पास तीन बेटे व दो बेटियां थी, सब की शादी हो चुकी है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । दूसरी घटना थाना क्षेत्र के सेल्हरा पट्टी गांव के समीप बाईपास के नजदीक हुई जहां योगेंद्र निषाद पुत्र भरत उम्र 55 वर्ष अपनी गाय चराने घर से निकले थे, की बाईपास के समीप ही किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मृतक योगेंद्र के पास एक लड़का व दो लड़की है वही पत्नी धनपत्ती का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत हो जाने से उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है ।