फूलपुर आजमगढ़ विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नो मैपिंग श्रेणी में दर्ज मतदाताओं को जारी नोटिसों के क्रम में बुधवार को उनकी सुनवाई प्रक्रिया शुरू की गई।तहसील फूलपुर में एसडीएम अशोक कुमार और ब्लाक में इशरत रोमेल की मौजूदगी में मतदाताओं की समस्याएं सुनी गई।नो मैपिंग के अंतर्गत मिली नोटिस के क्रम में प्रशासन ने बताया कि नो मैपिंग वाले मतदाताओं को अपने दावे के समर्थन में वैध दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करना अनिवार्य है। मतदाताओं को साक्ष्य के रूप में हाईस्कूल प्रमाण पत्र,जन्म प्रमाण पत्र,पासपोर्ट,परिवार रजिस्टर की नकल अथवा अन्य मान्य अभिलेख संबंधित एईआरओ अधिकारी को देना होगा।नोटिस प्राप्त मतदाता बुधवार को सुबह से ही अपने-अपने दस्तावेजों के साथ अधिकारियों के समक्ष पहुंचे। प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी मामलों का निष्पक्ष परीक्षण कर पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सही ढंग से दर्ज किए जाएं,जिससे कोई भी योग्य मतदाता अपने मतदान अधिकार से वंचित न रहे। बीडीओ इशरत रोमेल ने बताया कि ब्लाक द्वारा 173 लोगो को नोटिस जारी की गई थी जिसमें 28 लोगो एसआईर के तहत नाम दर्ज किया गया।
