
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । स्थानीय थाने पर आगामी मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष निहार नंदन कुमार की देखरेख में एएसपी शुभम अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को 12:00 बजे आहूत की गई । जिसमें नगर व क्षेत्र के ताजियादारो द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को अवगत कराया गया । ताजिया वाले स्थान की साफ सफाई एवं रास्ते में अवरोध उत्पन्न करने वाले टूटी हुई पटिया, विद्युत विभाग के द्वारा केबिल को रास्ते से अवरोध मुक्त सहित ढोल नगाड़ा को लेकर कुछ समस्याएं सामने आई, जिस पर श्री अग्रवाल ने कहा की मस्जिद के पास नमाज़ के समय ढोल नगाड़ा परिस्थितियों के आधार पर बजाये। मुस्तफाबाद, कुकुरसंडा, आमिलो के ताजियादारो ने अपनी बात रखी, तो अधिकारियों ने समय रहते इसका निस्तारण का भरोसा दिया। श्री अग्रवाल ने कहा की ऐसा कोई कृत छोटी छोटी बातों को लेकर न करें जिससे आपको और आपके परिवार को आजीवन पछताने के सिवा कुछ न मिले, एक से दो दिन उत्पात मचाएंगे, लेकिन तीसरा दिन मेरा होगा। अगर कोई समस्या है तो समय रहते बताएंगे तो 5 मिनट में समस्या का निस्तारण कराया जा सकता है । कोई भी गलत कदम आपके जीवन को बर्बाद करेगा । नगर में साफ सफाई, बिजली के तार को सुचार रूप दिया जाएगा, ताजियारो को भरोसा दिया कि समय रहते सभी बातों के निदान का प्रयास किया जायेगा । इस अवसर पर सुरेश सिंह यादव वरिष्ठ, लिपिक राजन चौधरी, मोनू बाबू, रूमी, गुफरान नेता, मासूम आज़मी, एडवोकेट सलाम, रईस प्रधान आदि लोग उपस्थित थे।