
आजमगढ़ । बिलरियागंज ब्लॉक के परिसर में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश यादव, खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव व ग्राम पंचायत अधिकारी कमलेश प्रजापति ने पौधारोपण किया । इस दौरान ब्लॉक के सारे अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे । पौधारोपण के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश यादव ने कहा कि हमारे जीवन के लिए पेड़ बहुत ही जरूरी है, आज जो गर्मी पड़ रही है, उस गर्मी से निजात पानी के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण करना चाहिए । प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि इस पौधारोपण को एक आंदोलन के रूप में चलाने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि जहां यही पौधे बड़े होकर एक दिन बड़े पेड़ बन जाते हैं, और लोगों को छाया के साथ ऑक्सीजन देने का कार्य करते हैं, यही नहीं पेड़ की लकड़ी हमारे घरों के दरवाजे से लेकर जलाने तक के उपयोग में आते हैं, कहा कि आज सभी को महसूस हो रहा है कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना चाहिए । कहा कि सरकार इसीलिए वन महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है, जिसका उद्देश्य यह है कि लोग प्रेरित हो और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा सके ।