अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण उस समय देखने को मिला, जब स्थानीय युवा लेखक हिमांशु शुक्ल ‘वीरज’ की पुस्तक “घर से हॉस्टल तक” को विश्व पुस्तक मेला 2026 में विशेष सराहना मिली। नई दिल्ली के भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित यह प्रतिष्ठित पुस्तक मेला 10 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक चल रहा है। मेले के शुभारंभ अवसर पर भारत के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अतरौलिया, आजमगढ़ निवासी युवा लेखक हिमांशु शुक्ल ‘वीरज’ (पुत्र—आशुतोष प्रकाश शुक्ल) की पुस्तक की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। मंत्री ने पुस्तक की लेखन शैली को विचारोत्तेजक, प्रेरणादायक और समाजोपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की रचनाएं आज के युवाओं को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। केंद्रीय मंत्री ने लेखक की सोच, विषय चयन और सामाजिक प्रासंगिकता की विशेष सराहना करते हुए कहा कि यह कृति बौद्धिक चेतना को जागृत करने वाली है। उन्होंने साहित्य को समाज निर्माण की आधारशिला बताते हुए कहा कि ऐसे युवा लेखक राष्ट्र की वैचारिक धरोहर को समृद्ध करते हैं। इस अवसर पर मौजूद देश-विदेश के लेखक, साहित्यकार, प्रकाशक और पाठकों ने तालियों के साथ मंत्री की सराहना का स्वागत किया। पुस्तक को पाठकों से अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, वहीं संबंधित स्टॉल पर खासा उत्साह देखने को मिला। युवा लेखक हिमांशु शुक्ल ‘वीरज’ ने इस उपलब्धि को अपने लेखन जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव बताते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें आगे और बेहतर लिखने की प्रेरणा देगा।विश्व पुस्तक मेला 2026 एक बार फिर ज्ञान, विचार और रचनात्मक संवाद का सशक्त मंच बनकर उभरा है, जहां भारत सहित विभिन्न देशों के लेखक, प्रकाशक और पाठक साहित्यिक सहभागिता कर रहे हैं। अतरौलिया के इस युवा लेखक की उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
