लालगंज (आजमगढ़) सैयद बाबा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में शनिवार को क्रिकेट मैच के तीसरे दिन पहला मैच देवगाँव व बारी के बीच खेला गया जिसमें देवगाँव ने निर्धारित चार ओवरों में आल आउट होकर 24 रन का लक्ष्य रखा जवाब में बारी ने दो ओवरो मे लक्ष्य क़ो पूरा कर लिया।इसी क्रम में मरहती व लाखापुर के बीच मैच हुआ जिसमें लाखापुर ने 45 रन का लक्ष्य रखा,जवाब मे मरहती ने तीन ओवर मे ही लक्ष्य क़ो पूरा कर लिया।तीसरा मैच बारी और नंदापुर के बीच खेला गया जिसमे बारी की टीम चार ओवरो मे ऑल आउट होकर 40 रन का लक्ष्य रखा और जवाब मे नंदापुर ने 41 रन बनाकर मैच पर कब्ज़ा जमा लिया! इस अवसर पर महेन्द्र मिश्रा, प्रांजनेय शुक्ला, रितेश, प्रांजल शुक्ला, अखिलेश चौहान, दीपक कनौजिया, राजशेखर, सत्यम, अंगद, दुर्गेश चौहान,आदि लोग उपस्थित रहे
