अतरौलिया आजमगढ़ डाबर इंडिया लिमिटेड एवं ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के संयुक्त सहयोग से क्षेत्र में बच्चों एवं समुदाय के लोगों के बीच पौष्टिक उत्पादों का निरंतर वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को विकासखंड कोयलसा के कंपोजिट विद्यालय भैरवदासपुर में अध्ययनरत बच्चों, उनके अभिभावकों तथा स्थानीय समुदाय के लोगों को पौष्टिक पेय पदार्थ, मंजन, ठंडा तेल एवं शैम्पू का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डाबर इंडिया लिमिटेड, वाराणसी से टी.एम. आदित्य नंदन सिंह एवं सीनियर सेल्स ऑफिसर सुमित कुमार पांडेय मौजूद रहे। इस अवसर पर सुमित कुमार पांडेय ने कहा कि डाबर इंडिया लिमिटेड समाज के हर वर्ग, विशेषकर बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को लेकर प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर चलाए जाते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के वरिष्ठ सहयोगी जाह्नवी दत्त ने डाबर इंडिया लिमिटेड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोगात्मक प्रयास बच्चों एवं समुदाय के स्वास्थ्य सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को व्यक्तिगत स्वच्छता, साबुन से हाथ धोने की सही विधि तथा स्वच्छ जीवनशैली से होने वाले स्वास्थ्य लाभों की जानकारी भी दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कंपोजिट विद्यालय भैरवदासपुर के प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकगण की सराहनीय भूमिका रही, जिनके प्रति आयोजकों ने आभार प्रकट किया।
