खबर का सार
जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस पर निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे विद्युत बिल में छूट अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करें, जिससे आम जनमानस को अधिक से अधिक लाभ मिले सके, इसके अलावा जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता दिया जाए, चक रोड, खड़ंजा पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर तत्काल कड़ी कार्रवाई करें, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्यों मे तेजी लाया जाय, कहा कि आईजीआरएस के प्रकरणों में मौके पर जाकर दोनों पक्षो को बुलाकर आपसी समझौते से मामले का निस्तारण करें । इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि राजस्व और पुलिस के अधिकारी आपसी समन्वय से राजस्व से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण करें
आजमगढ़ । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज तहसील सगड़ी के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर कुल 125 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त आये। प्राप्त प्रार्थना पत्र में राजस्व विभाग के 80, विकास के 06, पुलिस के 37 एवं अन्य के 02 मामले शामिल है।
संपूर्ण समाधान में जनसुनवाई के दौरान विद्युत बिल में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि इस समय विद्युत बिलों के भुगतान में सरकार द्वारा छूट प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसका अधिक से अधिक लाभ जनपद वासियों को मिले इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्युत बिल में छूट से संबंधित पंपलेट छपवाए तथा उसको तहसील,ब्लाक, नगर पंचायत, नगर पालिका, बाजरो, कस्बा,पंचायत भवन एवं समस्त सरकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर परिसर में चिपकाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसके संबंध में जानकारी प्राप्त हो तथा शासन द्वारा प्रदान की गई इस सुविधा का उनका लाभ प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चक रोड, खड़ंजा पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर तत्काल कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तहसीलदार एवं एसएचओ आपस में समन्वय कर अवैध कब्जा करने वाले स्थान पर जाकर निरीक्षण करें तथा पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर कब्जा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोर्ट द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि चकरोट एवं चकमार्गों पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि धारा 24 के अंतर्गत पैमाइश के बाद यदि कोई भी पैमाइश के नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि दाखिल खारिज करने से पूर्व मौके पर जाकर दोनों पक्षों को बुलाकर स्थलीय निरीक्षण तथा मामले का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिया कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर, पंचायत स्तर एवं तहसील स्तर पर कैंप लगाकर फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें। ठंड के दृष्टिगत कंबल वितरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कम से कम अंत्योदय कार्ड धारकों को कंबल अवश्य दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके साथ यह भी सुनिश्चित करें कि जिन लोगों को पिछले दो सालों में कंबल नहीं मिला है, उन्हें ही कंबल दिया जाए, इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें तथा रोड के किनारे एवं बाजारों में रात्रि भ्रमण करें तथा जो असहाय गरीब हो, उनको अवश्य कंबल दिया जाए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करें कि स्कूलों में जाकर मिड डे मील, स्वेटर आदि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करें एवं रिपोर्ट उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि आइजीआरएस के प्रकरणों में मौके पर स्वयं जाएं तथा दोनों पक्ष को बुलाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक जिस गांव में प्रकरण आते हैं, वहां पर सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित होकर दोनों पक्षों को बुलाकर आपस में समझौते से मामले का निस्तारण सुनिश्चित कराये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने कहा कि सभी एसएचओ ,सीओ , एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल, कानूनगो आपस में समन्वय स्थापित कर मौके पर जाकर राजस्व से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर नन्दिनी शाह, तहसीलदार बूढ़नपुर, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।