आजमगढ़ जिले की बड़ी खबर है, खबर यह है कि संवेदनशील ज़िलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मार्टिनगंज गोशाला में बड़ी लापरवाही करने पर अधिशासी अधिकारी का निलंबन कराया है, वही लिपिक मनोज कुमार सिंह पर भी किसी छड़ गाज गिर सकती है, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा कड़ा एक्सन लेने के बाद जनपद के लोगों ने खुशी व्यक्त किया है, बता दें कि महेश कुमार शुक्ल, उपाध्यक्ष, उ0प्र0 गो-सेवा आयोग द्वारा दिनॉंक 10 नवंबर 2025 को नगर पंचायत मार्टिनगंज क्षेत्रान्तर्गत वृहद् गौशाला सुरहन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था, जिसमें उनके द्वारा पायी गई, कमियॉं को जिलाधिकारी आज़मगढ़ रवींद्र कुमार के संज्ञान में लाया गया । जिलाधिकारी द्वारा तत्काल मुख्य राजस्व अधिकारी को मौके पर भेजा गया था।मुख्य राजस्व अधिकारी, संजीव ओझा द्वारा 10 नवंबर 2025 को नगर पंचायत मार्टिनगंज क्षेत्रान्तर्गत वृहद् गौशाला सुरहन का निरीक्षण किया गया। मुख्य राजस्व अधिकारी, आजमगढ़ की जॉंच आख्या से स्पष्ट हुआ कि आशीष राय, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत मार्टिनगंज द्वारा गोशाला के रख-रखाव पर उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बावजूद भी बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण इस गोशाला में अव्यवस्था बनी रही । इनका रवैया शुरू से ही लापरवाह किस्म का रहा है। आशीष राय के पास 3-3 (मार्टिनगंज, बूढ़नपुर, महराजगंज) नगर पंचायतों का प्रभार है, जो आस-पास न होकर आपस में बहुत दूर हैं। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा स्वयं नगर पंचायत मार्टिनगंज की वृहद् गौशाला सुरहन का दिनॉंक 12 नवंबर 2025 को स्थलीय निरीक्षण किया गया। यह गौशाला जनपद मुख्यालय से 66 किलोमीटर की दूरी पर और मुख्य मार्ग से भी काफी अंदर खेती वाले क्षेत्र में स्थित है, जहाँ आस पास कोई आबादी नहीं है । यहाँ तक पहुँचने में लगभग 1.30 घण्टे का समय लगता है। मौके पर पहॅुचने पर उपस्थित आम जन मानस द्वारा जिलाधिकारी को यह अवगत कराया गया कि विगत 02 दिनों में गौशाला की स्थिति में सुधार हुआ है, परन्तु मौके की स्थिति देखकर ऐसा विदित हुआ कि अधिशासी अधिकारी आशीष राय द्वारा पूर्णतः लापरवाही बरती गयी है। इस प्रकार मुख्य राजस्व अधिकारी की आख्या दिनॉंक 10 नवंबर 2025 को जिलाधिकारी ने मौके पर बिल्कुल सही पाया। इसके पूर्व आशीष राय के विरूद्ध नगर पंचायत महराजगंज में कार्यरत्त लिपिक मनोज कुमार सिंह से अनैतिक तरीके से नगर पंचायत बूढ़नपुर व मार्टिनगंज में कार्य लिये जाने की शिकायत की जॉच राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), आजमगढ़ से करायी गयी थी। जॉंच अधिकारी की जॉंच आख्या दिनॉंक 03 अक्टूबर 2024 में आशीष राय व मनोज कुमार सिंह दोनों दोषी पाये गये थे। एक अन्य शिकायत की जॉंच मुख्य राजस्व अधिकारी से करायी गयी थी। इस रिपोर्ट में लिखा गया कि नगर पंचायत बूढ़नपुर एवं मार्टिनगंज में किये गये जेम पोर्टल व टेण्डर में मनोज कुमार सिंह, लिपिक नगर पंचायत महराजगंज ही Buyer हैं, टेण्डर कमेटी के मेम्बर हैं तथा मनोज सिंह के डिजिटल सिग्नेचर भी हुए हैं। इस प्रकार इस रिपोर्ट में भी आशीष राय की मिली भगत से टेण्डर आदि की प्रक्रिया मनोज कुमार सिंह से अवैध तरीके से कार्य लिया जाना पाया गया था। मुख्य राजस्व अधिकारी की स्थलीय जॉंच आख्या प्राप्त होने, जिलाधिकारी के स्वयं निरीक्षण एवं विभिन्न दो अन्य शिकायतों के जॉंच के आधार पर आशीष राय, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत मार्टिनगंज को निलंबित करते हुए उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की संस्तुति निदेशालय, स्थानीय निकाय को जिलाधिकारी द्वारा प्रेषित की गयी। जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए अनुज झा, निदेशक, स्थानीय निकाय निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ ने आशीष राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुख्य राजस्व अधिकारी/प्रभारी अधिकारी-स्थानीय निकाय को सर्वप्रथम गत वर्ष 2024-25, 2025-26 में कराये गये कार्यों और क्रय की गयी सामग्री का निरीक्षण/जाँच करने, उपकरणों को स्टाक रजिस्टर में अंकित कराने, इनके क्रियाशील होने, उपकरणों की गुणवक्ता की जॉंच करने, उसकी वर्तमान स्थिति के साथ ही पेयजल, सफाई, ड्रेनेज हेतु नाले की सफाई की स्थिति, स्ट्रीट लाइट को क्रियाशील कराने का निर्देश दिया गया है । जिलाधिकारी द्वारा लिखित निर्देश देते हुए जनपद की सभी गौशालाओं का मासिक निरीक्षण करने हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है तथा एक संकलित रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी, आजमगढ़ के माध्यम से प्रस्तुत किये जाने का भी निर्देश दिया गया है। गौशालाओं में पायी जाने वाली कमियों का नियमानुसार निस्तारण कराये जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
