
आजमगढ़ । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जब से जनपद की कमान संभाली है, तब से जनपद में कुछ न कुछ अच्छा होता जा रहा हैं, चाहे वह आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने में जनपद की प्रदेश में 5वीं रैंक मिला है, वहीं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व एवं सतत प्रयासों का नतीजा रहा है कि विकास कार्यक्रमों की प्रदेश में जनपद को 6वीं रैंक प्राप्त हुआ है, जबकि माह जून 2025 में मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों की प्रदेश रैंकिंग में जहाँ जनपद आज़मगढ़ प्रदेश में 54वें स्थान पर था, वहीं जुलाई 2025 में प्रभावी सुधार कर 25वें स्थान पर पहुँच गया था । इसके उपरांत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निरंतर निगरानी, योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन से माह अगस्त 2025 में जनपद ने प्रदेश में 6वीं रैंक प्राप्त की है, वहीं अब शुक्रवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देशन में महाभियान चलाकर जनपदीय/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा जनपद के कुल 264 टीबी मरीजों को गोद लिया गया है, जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए कुल 264 टीबी मरीजों को अपनी देखरेख में पोषण पोटली आदि का वितरण किया जाएगा, जिससे कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके। जिला क्षय रोग अधिकारी के मुताबिक वर्तमान में जनपद में 8,000 से अधिक क्षयरोगी उपचाराधीन हैं। शासन द्वारा ऐसे सभी रोगियों को प्रतिमाह 1000 रूपए के प्रोटीनयुक्त आहार हेतु सहायता राशि सीधे उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही सभी दवाएँ, परिक्षण और उपचार पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध हैं। वहीं दिनांक 5 अक्टूबर को हरिऔध कला केंद्र में वृहद क्षय रोगी शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा 140 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया जाएगा। बता दें कि क्षय रोगियों को जो पोषण पोटली वितरित की जाएगी, उसमे मूंगफली 1 किलो, भुना 1 किलो, गुड़ 1 किलो, सत्तू 1 किलो, तिल/गजक 1 किलो शामिल है।