
(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के पलिया कुँवर नदी पुल के पास डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस घायलों को फूलपुर सीएचसी अस्पताल भेज दिया।मृतक बीरेंद्र 25 वर्ष पुत्र राजमनि निवासी बैरमपुर थाना तहबरपुर,शनि 20 वर्ष पुत्र रमेश बैरमपुर थाना तहबरपुर, कौशल राजभर 22 वर्ष पुत्र बनवारी माहुल,अहरौला निवासी है। तीनो एक बाइक पर सवार होकर शाहगंज की तरफ से आ रहे थे, ज्यो ही फूलपुर कोतवाली के पलिया कुँवर नदी पुल के पास पहुंचे, सामने से आ रही डीसीएम के चपेट में आ गए । सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बीरेंद्र पुत्र राजमनि निवासी बैरमपुर थाना तहबरपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि शनि 20 वर्ष पुत्र रमेश बैरमपुर, तहबरपुर, कौशल राजभर 22 वर्ष पुत्र बनवारी माहुल, अहरौला निवासी गम्भीर रुप से घायल हो गए।और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइबर डीसीएम लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुँची अम्बारी पुलिस और 112 डायल की पुलिस ने दोनों घायलों फूलपुर सीएचसी अस्पताल भेज दिया।पुलिस ने मृतक वीरेंद्र के शव को पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है।