
(कोयलसा) आजमगढ़ । कोयलसा ब्लॉक के छिड़ी ब्राह्मण गांव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित सामुदायिक शौचालयों की स्थिति खस्ता है। शौचालय निर्माण में लाखों रुपए खर्च किए गए, लेकिन काम अधूरा है। शौचालय की वर्तमान स्थिति की जांच में कई खामियां सामने आई हैं। टैंकर के सोकता किट तो बने हैं, लेकिन शौचालय में सीट नहीं लगाई गई है। बाहर बने टैंक बिना ढक्कन के खुले पड़े हैं। शौचालय के आसपास गंदगी का माहौल है। ग्राम पंचायत के सूत्रों के अनुसार, पंचायत सचिव और प्रधान ने मिलकर शौचालय निर्माण के नाम पर लाखों रुपए निकाल लिए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह के लिए दी गई ई-रिक्शा का निजी कामों में दुरुपयोग किया जा रहा है, प्राथमिक विद्यालय छिड़ी ब्राह्मण में भी लापरवाही दिखी। स्कूल कैंपस में जल निकासी के लिए बनाए गए सोखता पर ढक्कन नहीं लगाया गया है। यह स्थिति स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों के विपरीत है।