
माहुल(आज़मगढ़)। जिले के अतरौलिया विधानसभा के बिलारी,भुड़कुड़ा,अनन्तपुर, चत्तुरपुर मधईपट्टी और अकबेलपुर गाँव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर मौजूद रहे। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से एक देश एक राशन कार्ड योजना लागू है उसी तरह से एक देश एक समान शिक्षा लागू होनी चाहिए। हम लोग हर गरीब समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने मांग किया कि प्रदेश में शराबबंदी की जाय। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा, कॉंग्रेस और बसपा ने हमारे समाज का वोट लेकर उनके साथ छलावा किया है। आजादी के इतने दिन बाद भी पिछड़े वर्ग के लोग अभी भी पिछड़े ही हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार गुप्ता ने कहा कि हम लोग लगातार बिजली बिल माफ करने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से ललित वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष युवामंच, विमल राजभर,वकील चौरसिया प्रतिनिधि(कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर), मोहन राजभर जिलाध्यक्ष आज़मगढ़ सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।।