
सूचना देने पर भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची
आग लगने से 12 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख
करीब 25 किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
पवई (आजमगढ़) गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली के झूलते तार फसलों पर आफत बनकर टूट रहे हैं। पवई थाना क्षेत्र के बागबहार विद्युत उपकेंद्र के पास बस्ती चक गुलरा गांव में बिजली की शार्ट सर्किट की चिंगारी से खेतों में आग लगने से 12 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की घटना से करीब 25 किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। वहीं आग लगने के बाद सूचना देने पर भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची जिससे नुकसान अधिक हुआ। इसको लेकर किसान फायर कर्मियों को कोसते रहे। पवई थाना क्षेत्र के बस्ती चक गुलरा गांव में शनिवार को दोपहर 2 बजे शार्ट सर्किट से आग लगने से 12 बीघा गेहूं की फसल जल गई। ौके पर कोई भी राजस्व क्रमी नहीं पहुंचा