
माहुल(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के ओरिल स्थित एकलव्य मॉडल स्कूल में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।बजिसमें जी सी एस ओलंपियाड द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए जीएसएस ओलंपियाड के चेयरमैन कुलदीप मौर्य और डायरेक्टर रंजना मौर्य और जनरल सेक्रेटरी विनीत मिश्रा ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस विद्यालय से 280 छात्र छात्राओं ने फर्स्ट लेवल की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें से 13 ने सफलता हासिल किया ये बड़े गर्व की बात है। पुरस्कार पाने वालों ने कक्षा एक की फ्रूटी यादव, श्रद्धा बिन्द, कक्षा तीन की संध्या और रिशु एवं सुहानी, कक्षा चार के आदर्श और अवनीश, कक्षा पांच की मीनाक्षी और अंशिका कक्षा छह से साक्षी और रागिनी ने सफलता अर्जित किया। जिन्हें शील्ड मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनीता बिंद, अनिल कुमार बिंद, जितेंद्र शुक्ला विनय कुमार पाण्डेय आदि रहे।।