
मुबारकपुर आज़मगढ़ आर जे शंकारा आई हास्पिटल वाराणसी की तरफ से मोहल्ला कटरा में मारूफ शख्सियत हाजी मोहम्मद मोनिस की निगरानी में फ्री कैम्प का आयोजन किया गया जहां काफी संख्या में लोग कैम्प में पहुंच कर जांच करा कर चशमा लिए। कैम्प में जांच कर फ्री चशमा और ज़रूरत पड़ने पर फ्री आपरेशन भी किया जाएगा। कैम्प शाम चार बजे तक चला। इस कैम्प में प्रसिद्ध डॉ प्राबीन झा नेत्र परीक्षण अधिकारी, डॉ अजीत कुमार नेत्र परीक्षण अधिकारी, किरण सिंह नर्सिंग स्टाफ, अकशरा सहायक, हिमांशी सहायक, संदीप सिंह आउरीट मैनेजर, मोहम्मद ओवैस गुलाम सरवर आदि ने अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर प्राबीन झा नेत्र परीक्षण अधिकारी ने कहा कि आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी की तरफ से जगह जगह कैम्प लगाया जा रहा है जिसमें मुफ्त में आंखों की जांच करके चश्मा दिया जाता है और जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन भी फ्री में किया जाता है यह सेवाएं हमारे लिए ये खुशी की बात है कि हमें जनता की सेवा करने का अवसर मिल रहा है। इस अवसर पर हाजी मोहम्मद मोनिश अंसारी, हाजी अब्दुल मजीद अंसारी, सभासद वसीम अख्तर, शकील अहमद, मोहम्मद ओवैस आदि मौजूद थे।