
फूलपुर।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर पुल के पास सोमवार को। बाइक सवार महिला की डंफर की चपेट में आने से मौत हो गई।जब कि बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कोतवाली क्षेत्र के जाफरपुर जई निवासी रामनयन यादव जीवन बीमा के एजेंट का कार्य करते है।वे अपने समीपवर्ती गांव अहिरीपुर निवासिनी गुड्डी (40)पत्नी फिरतू विश्वकर्मा को सोमवार को लेकर जीवन बीमा कार्यालय में बीमा का रिन्यूअल कराने के बाद घर वापस जा रहे थे।जैसे ही वे बाइक से जगदीशपुर पुल के पास पहुंचे। अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में लाया गया जहां डाक्टरों ने गुड्डी को मृत घोषित कर दिया।और घायल रामनयन यादव को भर्ती कराया गया है।मृतक गुड्डी के पति मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते है।उसके दो लड़का और तीन लड़की है। अभी बीते दिसंबर में एक लड़की का विवाह किए थे।