
फरिहा आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर में गोल्डन लाइफ जी एल इंडस्ट्रीज मे वेल्डिंग का काम करने वाले 30 वर्षीय मजदूर की शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई घटना के बाद गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार जनपद सीतापुर के थाना हरगांव के बनिहार गांव निवासी अजीत कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र रामचंद्र गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर में स्थित गोल्डन लाइफ जी एल इंडस्ट्रीज अलमारी की फैक्ट्री पर वेल्डिंग का कार्य करता था। शुक्रवार की सुबह अजीत की तबीयत ज्यादा खराब होने पर अन्य कर्मचारियों द्वारा तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने अजीत को मृत घोषित कर दिया। मजदूरों ने अजीत कुमार की मौत का अनुमान ठंड लगने की वजह बताया। इस संबंध में थाना प्रभारी गंभीरपुर बसंत लाल ने बताया कि मजदूर की मौत का कारण प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक होना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट जानकारी हो पायेगी। गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक तीन भाई में सबसे बड़ा था और वह लगभग पिछले दो वर्षों से गोल्डन लाइफ जी एल इंडस्ट्रीज में वेल्डिंग का कार्य करता था।