
फूलपुर आजमगढ़ नवयुवक क्रांति दल की तरफ से अन्तर प्रदेशीय क्रांति दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें 38 ज़िलों के लगभग 550 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान सुरेन्द्र बहादुर यादव,डाक्टर मोहम्मद आज़मी कोतवाल सच्चिदानंद यादव,ने शांति का प्रतीक आसमान में गुब्बारा छोड़कर किया।दौड़ प्रतियोगिता कस्बा के श्री शंकर जी तिराहा से शुरू होकर रोडवेज,पशु अस्पताल,पुरानी मिर्च मंडी,रोड होते हुए शंकर तिराहे पर समाप्त हुई।धावकों में आगे रहने वाले 20-20 प्रतिभागियों को छांट कर सभी को चौथे राउंड में शामिल कर दौड़ाया गया।इसमें मऊ के नूर हसन ने प्रथम,मिर्जापुर के विकास पटेल द्वितीय,सोनीपत हरियाणा के बलराम सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया।विजेताओ को नवयुवक क्रांति की तरफ से बाइक,सोने की अंगूठी,और आटा चक्की प्रदान किया। सान्त्वना पुरस्कार में अन्य 87 धावकों को सायकल,पंखा,रूम हीटर और घड़ी वितरित की गई। दौड़ के दौरान आंशिक रूप से यातायात ठप रहा।कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने प्रतिभागियों को सुरक्षा प्रदान की।दौड़ को देखने के लिए काफी संख्या में सड़कों के किनारे लोगो की भीड उमड़ी थी। संचालन अनिल कुमार ने किया। इस मौके पर अमित जायसवाल, शीतला प्रसाद, संतोष सोनी, सुरेश सोनकर,अनिल कुमार, नासिर अहमद, जमशेद अहमद, अभिषेक जायसवाल, अखिलेश सोनकर, शैलेन्द्र प्रज़ापति, राजू प्रजापति, राजेश्वर, बृजेश यादव, रमेश सोनी सहित आदि लोग थे।