
मार्टीनगंज आजमगढ़ मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के सानिध्य में सेंट तुलसी ग्लोवल स्कूल आमगांव के देखरेख में दीदारगंज चौक पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें दीदारगंज क्षेत्र के लोगों ने खिचड़ी का स्वाद चखा और देवदूत हेल्पिंग हैंड्स की सराहना की सराहना की। इस अवसर पर देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सदस्य व सेंट तुलसी ग्लोवल स्कूल आमगांव के प्रबन्धंक दुर्गेश सिंह ने कहा कि देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के द्वारा पल्थी बाजार, मार्टिनगंज बाजार तथा दीदारगंज में खिचड़ी सह भोज का आयोजन किया गया सूर्य भगवान उत्रायण हो रहे हैं सकारात्मकता फैल रही है ऐसे अवसर पर समाज के सभी वर्ग के लोग आपस में मिलजुलकर खिचड़ी भोज में शामिल होकर आपसी प्रेम और भाई चारा बढ़ा रहे हैं यही हमारी प्रतिकल्पना है। इस अवसर पर अन्य संस्थापक सदस्य नारायण सिंह, रमेश सिंह रामा, बलवंत सिंह, विवेक यादव कोच, प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव, अभिषेक अस्थाना, मनोज कुमार, लालचंद, उमाशंकर, रामराज, शनि विश्वकर्मा, अखिलेश, राजेन्द्र, श्यामलाल, प्रमोद, बुलबुल, इसरार अहमद पूर्व प्रमुख, संतोष कुमार यादव जिला पंचायत सदस्य, श्यासेवक चौहान, नरेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, डा0राजेश रंजन यादव, अमरदीप, अब्दुल्लाह, आकाश सिंह, अरविंद यादव प्रधान, उपेंद्र सिंह गुड्डू प्रधान, दीपक यादव सोनू आदि लोग उपस्थित थे।