
मुबारकपुर आज़मगढ़ मुबारकपुर नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पागल कुत्ता का आंतक,सात महिला समेत 36 लोगों को काटकर जख्मी किया। पागल कुत्ते का क्षेत्र आतंक बना हुआ है।किसे कब हमला कर घायल कर देगा। इस भय से लोग बचकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। वृहस्पतिवार की रात से शुक्रवार एक बजे तक 36 लोगों को काटकर जख्मी किया है।जख्मी लोगों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में किया गया। मुबारकपुर नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में पागल कुत्ते के हमले से राहगीर भयभीत हैं। वर्तमान में ठंड के छुट्टी के कारण विद्यालय बंद है।नहीं तो स्कूल जाने वाले बच्चे भी पागल कुत्ते के चपेट में आते। मुबारकपुर नगर के मोहल्ला पुरानी बस्ती मुहम्मद अली 40 वर्ष, इमरान अहमद 40, मुबारकपुर क्षेत्र के ग्राम माफिया निवासी बृजेश यादव 26 वर्ष, ग्राम डिलिया निवासी दान बहादुर 65, रसूलपुर निवासी मनोज यादव,जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बेरमा गांव निवासी संतोष यादव 32 वर्ष जीयनपुर निवासी मुहम्मद शाहिद 25 वर्ष, सहित 36 लोगों को काट कर चोटिल किया इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।सभी चोटिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर पहुंचकर अपना उपचार करा कर चले गए। इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिक्षक सीपी गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी डाक्टर मनोज मौर्य व फार्मासिस्ट रामविजय यादव ने बताया कि इंजेक्शन ए आर बी व टीटी का इंजेक्शन प्रयाप्त मात्रा में है।सबका उपचार करके छोड़ दिया गया