
आजमगढ़ । पूर्व प्रवक्ता, नागरिक शास्त्र, एसकेपी इंटर कॉलेज, आजमगढ़, के कल्पनाथ सिंह जी का सोमवार रात 10 बजे उनके आवास पर निधन हो गया। उनका मूल आवास हाजीपुर देवारा था, जबकि वे लंबे समय से मुकेरीगंज में निवास कर रहे थे। शिक्षक के रूप में अपने कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन करने वाले श्री सिंह समाजसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते थे। वे रेडक्रॉस सोसायटी के सक्रिय सदस्य थे और अपनी पेंशन का दो-तिहाई हिस्सा सामाजिक कार्यों में लगाते थे। उनका जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक था। उनके सम्मान में श्री शेषनाथ सिंह के आवास पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें शेषनाथ सिंह, मंतराज यादव, सत्यम प्रजापति, मज्जू भाई, कैलाश गौड़, रामलखन विश्वकर्मा, हरिनाथ यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।