
माहुल आजमगढ़ स्थानीय नगर में अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा अरविंद चौधरी के नेतृत्व में जबरदस्त छापेमारी अभियान चलाया गया। स्वास्थ टीम यहां के पवई रोड स्थित डा जी के राव बंगाली के यहां पहुंची ही थी कि अवैध पैथोलॉजी और नर्सिंग होम धड़ाधड़ बंद हो गए। इस दौरान गुरुवार को दिन में एक बजे अतरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा अरविंद चौधरी के नेतृत्व में आई छापेमारी टीम का वाहन नगर के पवई रोड पर पुलिस चौकी के बगल स्थित आदर्श पैथोलॉजी के सामने आकर रुकी। स्वास्थ विभाग की टीम को देखते ही पैथोलॉजी संचालक शटर बंद कर के वहां से फरार हो गया। उसके बाद थोड़ी दूर पर स्थित डा जी के राव बंगाली के यहां जब अतिरिक्त सीएमओ पहुंचे तो वहां कुछ लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया।उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह को दिया और वे भी पुलिस के साथ वहां पहुंच गए। इतनी देर में डॉ जी के राव के क्लीनिक पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। उसके इसकी सूचना किसी ने भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रानू प्रताप राजभर को दिया और वे वहां पहुंच गए उसके बाद स्वास्थ टीम ने रानुप्रताप राजभर के आग्रह पर डा जी के राव बंगाली को चेतावनी देकर छोड़ दिया और कोई कार्यवाही नहीं की। इतनी देर में माहुल में हड़कंप मच गया और सभी नर्सिंग होम और पैथोलॉजी सेंटरों के संचालक शटर गिरा कर फरार हो गए।।