
फूलपुर आजमगढ़ फूलपूर कस्बा स्थिति एलपीजी कालेज और कैफ़ी आज़मी पायनियर स्कूल में बुधवार को प्रतिभा सम्मान पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि अभिनेत्री शबाना आजमी और एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया।उर्दू के मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व,शिवप्रसाद जायसवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।इस दौरान गीत संगीत और कथक नृत्य का भी आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि शबाना आजमी ने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए कि जिसका उपयोग जीवन में किया जा सके।शिक्षा में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए।मेरे समझ से अब लड़कियों का ओहदा बढ़ता जा रहा है।बालिकाओं पर शिक्षा का ध्यान अधिक दे।वरना देश की आधी आबादी अशिक्षित रह जाएगी।इसकी जिम्मेदारी मां और बाप की होती है असला मर्द वही है जो महिलाओं का सम्मान करे।कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी होती है कि हमें एक दूसरे की कद्र करनी चाहिए। शिक्षा ऐसी हो जिससे कि लोगो की सोच बदले।बच्चो को अच्छा सुझाव दे।जिससे कि एक छात्र अच्छा इंसान बन सके।उन्होंने अंत में अपने अब्बू कैफ़ी साहब का प्रचलित शेर पढ़कर लोगो को शुक्रिया कहा,प्यार का जश्न नई तरह मानना होगा,गम किसी के दिल में सही गम को मिटाना होगा।संचालन कामेश्वर पांडेय ने किया।स्कूल के प्रबंधक अंशुमान जायसवाल ने आभार प्रकट किया।इस मौके पर बिजली विभाग के अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह,कोतवाल सच्चिदानंद आशुतोष त्रिपाठी,राजेश पांडेय, सोनू सिंह,निशा मिश्रा,राजेंद्र प्रसाद चौबे थे।