
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में 15 दिवसीय एंप्लॉयमेंट ट्रेनिंग का आज समापन किया गया। यह ट्रेनिंग स्किल अप इंप्रूविंग द नेक्स्ट जेनरेशन द्वारा संस्था के मार्गदर्शक प्रोफेसर बजरंग त्रिपाठी ,अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण त्रिपाठी, डायरेक्टर डॉ सुबोध कांत ने सेंटोम फाउंडेशन व इन्फोस फाउंडेशन द्वारा आयोजित कराए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम का संचालन आर जायसवाल ने किया। डायरेक्टर सुबोध कांत ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 दिनों से चल रहा है जो डिप्लोमा तीसरे वर्ष के बच्चे हैं जो यहां लगातार पढ़ रहे हैं वह बच्चे भले ही ग्रामीण इलाके से आते हैं। यह बच्चे जब पास आउट होकर बड़ी इंडस्ट्री में जाएंगे तो किस तरीके से उन्हें काम करना है और इन्हें एक बड़ी कंपनी कैसे मिले, उसी के लिए मेरा यह लगातार प्रयास रहता है कि बेशक यह कॉलेज ग्रामीण इलाके में है। जो बिरला मे होता है जो जिले के पॉलिटेक्निक में होता है जो इंडिया के टॉप पॉलिटेक्निक कॉलेज में होता है यहां भी बच्चों को इस स्कीम से जोड़ता हूं ।हम लोगों ने सेंट्रल फाउंडेशन के साथ में बात की और अपने बच्चों के बारे में बताया तो इस फाउंडेशन का प्रोग्राम है कि स्किल अप जिसके अंतर्गत बच्चों को 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है। उसके लिए विशेष ट्रेनर 15 दिनों से कार्यरत हैं ।सेटअप फाउंडेशन की तरफ से स्किल अप ट्रेनर को भेजा गया है। बच्चों को ऐसा डेवलप किया जा रहा है कि यहां के बच्चे जब बड़ी कंपनियों में जाएंगे तो उनको कोई असुविधा नहीं होगी। 15 दिन की ट्रेनिंग के बाद यहां का बच्चा सब कुछ सीख चुका होगा। यहां पढ़ने वाले बच्चों के प्लेसमेंट की पूरी गारंटी ली जाती है। बड़ी कंपनी में अपने बच्चों को प्लेसमेंट करते हैं। विद्यार्थी रितिक राज ने बताया कि 15 दिन के अंदर हमने कम्युनिकेशन स्किल, इंटरव्यू स्किल्ड और प्लानिंग टाइम मैनेजमेंट और बहुत कुछ सीखा ।इसके अंतर्गत हमें बहुत कुछ बताया गया जो हमें आज तक जानकारी नहीं थी। पलक श्रीवास्तव ने बताया कि सॉफ्ट स्किल्ड का यह कोर्स है जिससे हमारे भविष्य व जॉब के लिए अच्छा होगा ,जिससे हमारी प्लेसमेंट लगती है ।हम इसमें हमें बहुत कुछ बताया गया जो हमारे भविष्य के लिए बेहतर होगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य अखिलेश उपाध्याय एकेडमिक ऑफिसर व अन्य लोग उपस्थित रहे। डायरेक्टर सुबोध कांत ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।