रौनापार ( आजमगढ़) । स्थानीय थाना क्षेत्र के रसूलपुर नौका का पुरा निवासी रामहंस पटेल पुत्र स्वर्गीय रामजस पटेल ने अपनी जमीन के विवाद को लेकर 30 वर्षीय विवाहिता पुत्री को चाकू से मार कर घायल कर दिया। पुत्री इन्तलेश पटेल की लिखित तहरीर पर पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता राम हंस पटेल को चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। जानकारी के अनुसार राम हंस पटेल की तीन पुत्रिया मिथिलेश, इंतलेश व ममता है। जिसमें दो पुत्री मिथिलेश व इन्तलेश की शादी हो चुकी है । तीसरी अविवाहित पुत्री ममता अपने पिता राम हंस के साथ रहती है। राम हंस ने अपनी पूरी संपत्ति करीब पांच बीघा जमीन अपनी छोटी पुत्री ममता को रजिस्ट्री कर दिया है । इस बात को पूछने के लिए दूसरी पुत्री इंतलेश अपने पिता के घर गई थी, और बातचीत कर रही थी कि गुस्से में आकर राम हंस ने अपनी पुत्री इन्तलेश पर चाकू से वार कर दिया। जिससे इंतलेश की बाई हाथ पर चाकू से गंभीर रूप से घायल हो गई । थाना अध्यक्ष रौनापार विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि पुत्री इंग्तेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पर घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ राम हंस को गिरफ्तार कर लिया गया है ।