
फरिहा आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत आजमगढ़ महिला महाविद्यालय सुददनपुर गौरा पट्टी असीलपुर में आज शुक्रवार को विद्यालय में प्रखर बालिकाओं को सम्मानित किया गया है इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर परभारतीय जनता पार्टी के लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे l भाजपा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा हनुमंत सिंह, प्रखर बालिका सम्मान समारोह में BSC और B A के छात्राओ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । महाविद्यालय की महविश , प्रथम स्थान, अक्शा रेहान, प्रतिमा प्रजापति, खुशबू, नैन्सी जायसवाल, अर्चना यादव आदि लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक महफूज खान द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया l