
आजमगढ़ नव रात्रि के प्रथम दिन माँ काली मंदिर तिलखरा पर शुभंकरी देवी मां काली व मां दुर्गा तथा मां शीलालगंजतला का पूजा हुआ।हिंदू धर्म के अनुसार नवरात्रि का विशेष महत्व है ।नवरात्रि में मां दुर्गा की नौ शक्तियों की उपासना का प्रावधान है ।संसार सर्वशक्तिमान ईश्वर द्वारा संचालित होता है। भगवान राम ने भी शक्ति की उपासना की थी। या देवी सर्वभूतेषु, शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नमः। जो देवी सभी प्राणियों में शक्ति रूप में स्थित है। उस देवी को मेरा बार बार प्रणाम है। मां काली, मां दुर्गा मां शीतला की उपासना के बाद आरती हुई जिसमें बहुत बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह अरुण कुमार सिंह , मुन्ना सिंह, सोनू कश्यप, गोलू कश्यप, दीपक, अनिकेत, सूरज, शिवम्, खुशी, सोनाली आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।