
बेरूत: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का शव बरामद कर लिया गया है। शव सही हालत में मिला है और उसपर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। सुत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ये जानकारी दी है। माना जा रहा है कि हमले के शॉकवेब या ट्रॉमा से नसरल्लाह की मौत हुई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को इजराइल के हवाई हमले में नसरल्लाह की मौत हो गई थी, जिसकी पुष्टि हिजबुल्लाह ने शनिवार को ही कर दी थी। मगर उनके शव या अंतिम संस्कार की कोई जानकारी नहीं दी थी,। माना जाता है कि तब शव नहीं मिलने के कारण ऐसा किया गया था। सीरिया के कई हिस्सों में नसरल्लाह की मौत के बाद जश्न मनाने के वीडियो आए हैं। इजराइल के हमले में नसरल्लाह की मौत से क्षेत्र में तनाव बहुत बढ़ गया है। नसरल्लाह पिछले तीन दशक से दुनियां के सबसे खतरनान सशस्त्र संगठन की कमान संभाल रहा था। इजराइल अभी भी दक्षिणी लेबनान में लगातार बम बरसा रहा है। इजराइल का कहना है कि वो हिजबुल्लाह का पूरी तरह खात्मा करने के बाद ही रुकेगा।