
आजमगढ़ के मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना गांव में बदमाश ने इसलिए एक अधेड़ को मंगलवार को गोली मार दी थी, कि अधेड़ ने बदमाश की पत्नी व बहन को गलत नीयत से देखता था, गोली मारने के बाद मौके से बदमाश फरार हो गया था, वहीं पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने तमन्चा, 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस व 01 मोबाइल फोन बरामद किया है, बुधवार को अर्जुन बनवासी पुत्र उमाशंकर बनवासी निवासी सिधौना थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना मेंहनाजपुर पर तहरीर दिया कि मंगलवार की शाम लगभग 06:15 बजे चाचा ओमकार बनवासी पुत्र रामनाथ बनवासी उम्र करीब 48 वर्ष को उसके पडोसी श्यामसुन्दर बनवासी पुत्र सुभाष बनवासी ने पुरानी रंजिश को लेकर सीने पर देशी तमन्चा रखकर फायर कर दिया, जिन्हे सीएचसी मेंहनाजपुर ले जाया गया, जहां डाक्टर द्वारा आजमगढ़ और BHU वाराणसी रेफर कर दिया गया है, जिनका इलाज चल रहा है, जिसके सम्बन्ध में थाना मेंहनाजपुर पर मु0अ0सं0- 155/2024 धारा 109 BNS पंजीकृत किया गया ।
मुठभेड़ का विवरण
बुधवार को थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर हीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह व उ0नि0 दीपक कुमार मय हमराह इटैली बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि ओमकार बनवासी की गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाला बदमाश श्यामसुन्दर बनवासी पुत्र सुबाष बनवासी निवासी सिधौना थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ मोबाईल, पैसा व अपने कपडे लेने के लिये अपने घर ग्राम सिधौना, मानिकपुर रोड से होकर जाने वाला है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर हीरेन्द्र प्रताप सिंह मय फोर्स द्वारा मानिकपुर रोड चिल्लूपुर के पास घेराबन्दी किया गया, कुछ देर पश्चात मानिकपुर की तरफ से 01 व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया, थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर मय फोर्स जैसे ही व्यक्ति की ओर बढे कि उक्त व्यक्ति तमंचा निकालकर थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर को लक्ष्य बनाकर जान मारने की नियत से फायरिंग करने लगा, पुलिस बल द्वारा आत्म समर्पण करने की पर्याप्त चेतावनी दिये जाने के पश्चात थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर हीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिंग की गयी, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे हिरासत में लेकर उपचार हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहनाजपुर ले जाया गया ।
पूछताछ का विवरण
घायल बदमाश सुन्दर बनवासी ने बताया कि उसकी ओमकार बनवासी से पुरानी रंजिश है, ओमकार बनवासी बदमाश की पत्नी व बहन के प्रति गलत नियत रखता है, सुन्दर बनवासी उससे पूछने के लिये उसकी मडई में गया था, तभी ओमकार बनवासी गाली देने लगा, तथा सुन्दर बनवासी ने उसके उपर तमन्चे से फायर कर दिया, तथा वहा से भाग कर उचहुआ जौनपुर चला गया, बदमाश अपने पिता के पास मुम्बई जाने के लिये पैसा व कपडा लेने के लिये घर जा रहा था, तभी पुलिस से मुठभेड़ हो गई, और गिरफ्तार हो गया ।