
फूलपुर आजमगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अम्बारी पांडेय का पूरा गांव में बाजरे के खेत में मिले शव की घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया।भेंडिया के पास से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार करेंट से ही हर्षित की मौत का कारण सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों का चालान कर दिया है।विगत 12 सितंबर को हर्षित चौबे 16 पुत्र मुकेश चौबे का शव घर के पास ही बाजरे के खेत में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हर्षित की मौत का कारण करेंट लगना साबित हुआ था।पुलिस की जांच में भी हर्षित की मौत का कारण करेंट ही मिला।सोमवार को पुलिस ने भेड़िया मंदिर के पास से जगदीश यादव पुत्र कर्मजीत यादव,नकुल राजभर पुत्र राम करन राजभर निवासी पांडेय का पूरा अंबारी एवं जियालाल पुत्र देवीदीन निवासी ओरिल थाना पवई को सुबह 3:50 बजे गिरफ्तार किया गया।तीनों के पास से लगभग दस मीटर बिजली का तार बरामद हुआ हैं
आरोपियों को हर्षित सरकारी ट्यूबेल पर मिला था चिंतित पूछ ताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 7 सितंबर को सुबह 9:30 बजे हम लोग सरकारी ट्यूबेल पर गए।जहां पर हर्षित चौबे उर्फ शिवा पहले से बैठा था। वह काफी चिंतित था।हम तीनों लोग 11 बजे काली माता के मंदिर पर जाकर बैठे,पूछताछ में जगदीश और नकुल ने बताया कि 100 रुपये नकुल और 100 रुपये जगदीश ने मिलाकर अंबारी शराब ठीका से एक शीशी शराब,नमकीन,कोल्डड्रिंक और सिगरेट खरीदे थे।ठेका के पीछे बैठकर शराब पीए।पीने के और पैसे की आवश्यकता थी। इसलिए हम तीनों ने बिजली का तार बेंचकर शराब खरीदने की योजना बनायी।पूर्व में जगदीश और हर्षित ने गांव के पास जा रही 33 केवी बिजली के तार जिसमें करेंट नहीं आती काटकर अम्बारी में जियालाल कबाड़ी के यहां बेचा गया था।पूछताछ के दौरान जगदीश यादव एवं नकुल राजभर ने बताया कि बिजली का तार काटने के लिए हर्षित ने ही पिलाश कि व्यवस्था किया था। बताया कि हम लोग महेंद्र पांडेय के खेत में जो तार गया है पेड़ के सहारे चढ़ कर सबसे ऊपरी छोर काटने लगे।तभी उसमें करेंट आ गया और हर्षित चौबे को करेंट लग गया।वह अचेत हो गया, काफी प्रयास के बाद होश में नहीं आया।हम लोगों ने उसे वहां से उठाकर बाजरे के खेत मे रखकर मौके से भाग गए।तभी से इधर उधर छिपकर रह रहे थे।पैसे के अभाव में कहीं भाग नहीं सके।कोतवाली प्रभारी शशिचन्द चौधरी ने बताया कि अवर अभियंता मनीष कुमार 33/11 केवी उपकेंद्र फूलपुर अज्ञात बिजली चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी। 11 केवी अम्बारी फीडर में प्रेषित गांव पांडेय का पूरा में पूर्व में बंद 33 केवी लाइन जो कि132 केवी शाहगंज से आ रही थी का तार गांव के कुछ लोग चोरी करते है। पूछताछ में कोई जानकारी नहीं मिलती है।