
उत्तर प्रदेश सरकार ने आजमगढ के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है, और उसके स्थान पर नवनीत सिह चहल को आजमगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया हैं, शुक्रवार की देर रात जारी हुए लेटर में, 13 जिलों के जिलाधिकारी सहित कुल 29 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, आजमगढ़ के जिलाधिकारी बने नवनीत सिंह चहल 2011 बैच के IAS अधिकारी हैं, इसके पहले आगरा के जिलाधिकारी रहे, वहां करीब एक साल से जिलाधिकारी की कुर्सी संभालने के बाद, उन्हें प्रयागराज जैसे बड़े जनपद की जिम्मेदारी निभाई, नवनीत सिंह चहल पानीपत के रहने वाले हैं, आगरा के पहले यह मथुरा में भी डीएम रह चुके हैं, उम्मीद है कि नए जिलाधिकारी सोमवार को चार्ज ले सकते हैं, इसी प्रकार सीपी सिंह लखनऊ के नए जिलाधिकारी बने हैं, वहीं निधि गुप्ता बनी DM अमरोहा, घनश्याम मीना DM हमीरपुर, दिनेश DM जौनपुर बनाए गए हैं, रविंद्र मंडेर DM प्रयागराज बने, अरविंद भंगारी DM आगरा बनाए गए हैं, इसी प्रकार अरविंद चौहान डीएम शामली बनाए गए हैं, इसके अलावा रविंद्र सिंह को फतेहपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है, वहीं भानु चंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त बनाया गया ।