
मार्टिनगंज आजमगढ़ तहसील परिसर में सीडीपीओ सुनील कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह दिवस पर आंगनवाड़ियों द्वारा रैली निकाली गई जिसे तहसील मुख्यालय पर एसडीएम रामानुज शुक्ला एवं तहसीलदार राजू कुमार व नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रैली को जन जागरूकता हेतु रवाना किया, वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया की मार्टिनगंज में 9 सितंबर को आंगनवाड़ी कारकर्तियों द्वारा एक बड़ी रैली निकाल कर जागरूकता के लिए प्रेरित किया ।जो सुबह 11:00 बजे तहसील परिसर से निकाली गई और महुआ मोड़ व बनगांव होते हुए विकास खंड परिसर में आकर संपन्न हुई। वहीं हेमलता गुप्ता ने बताया कि एक सितंबर से आजमगढ में यह कार्यक्रम किया जा रहा है और जगह-जगह रैली व रंगोली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है जहां इस अवसर पर सुपरवाइजर मंजू सिंह, राधिका यादव, प्रमिला,मनीता, गुंजा,व सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रही।